Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Nov, 2023 08:29 AM
मेष लव राशिफल आज पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने का मौका मिलेगा, रोमांस ताजा होगा। सिंगल के स्ट्रॉन्ग रिश्ते की शुरुआत होगी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने का मौका मिलेगा, रोमांस ताजा होगा। सिंगल के स्ट्रॉन्ग रिश्ते की शुरुआत होगी, जो उम्र भर रहेगा।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आप चाहे कितना भी रोमांटिक हो पार्टनर को रोमांस के लिए उकसाना मुश्किल रहेगा। सिंगल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की शुरुआत होगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपका मतवालापन पार्टनर को अच्छा लगेगा, वह अपने मन की बात शेयर करेंगे। सिंगल अपनी गलतियों को स्वीकारेंगे और दोबारा से एक्स के साथ लव लाइफ का आरंभ करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपका रिश्ता नाजुक रह सकता है, अहम की भावना रिश्ते में न आने दें। सिंगल को अतीत में हुई गलतियों पर पछतावा होगा और समझ आएगा कोई भी रिश्ता अकेले का नहीं होता।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी के मन में यह इच्छा रहेगी की कहीं न कहीं आप भी उनसे उतनी मोहब्बत करें, जितनी वह खुद आप से करते हैं। सिंगल को दोस्त के पार्टनर से बातें करना काफी अच्छा लगेगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मजबूत होता नजर आएगा, अतीत में हुई गलतियां गौण हो जाएंगी। सिंगल को कोई ऐसा मिलेगा, जो बेहद खास लगने लगेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी की चुहलबाजी तन और मन को गुदगुदा देगी। सिंगल को क्रश के दिल व जीवन में अपनी जगह बनाने के लिए थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत होगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी का प्रेजेंटेबल रोमांटिक अंदाज तन-मन में खलबली मचाएगा। सिंगल भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे, वो क्रश के साथ कंफर्टेबल रह पाएंगे या नहीं इसी अधेरबुन में फंसे रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी के सामने सही तरह से अपनी भावनाएं व्यक्त करने पर उनका झुकाव आपकी ओर होने लगेगा। सिंगल नए रिश्ते को डेवलप करने के लिए झूठ का सहारा लेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज सही तरीके और समय पर रोमांस की आग दोनों की दबी मोहब्बत को भड़काएगी। सिंगल अपने क्रश का ध्यान अपनी ओर खींचने का भरपूर यत्न करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के बताए कुछ छोटे-छोटे तरीके अपनाकर रोमांस को नमकीन बनाने का कोई मौका नहीं चूकेंगे। क्रश का ध्यान अपनी ओर खींचकर उन्हें इंप्रेस करके ही दम लेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी का सर्पोटिव रुख रोमांटिक एक्टिविटीज को बल देगा। सिंगल को फील होगा किसी को पसंद करना ही काफी नहीं होता, दूसरी तरफ से भी प्रॉपर रिस्पांस मिलना चाहिए।