Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Dec, 2023 08:22 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी जो कहते हैं उस पर ध्यान दें और सोच-समझकर जवाब दें। सिंगल की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी जो कहते हैं उस पर ध्यान दें और सोच-समझकर जवाब दें। सिंगल की जरूरत से ज्यादा गुड लुकिंग दिखने की कोशिश उन्हें हास्य का पात्र बनाएगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर आपका कम्युनिकेशन इफेक्टिव होना चाहिए, तभी सुखद संबंधों को मनचाहे तरीके से एंजॉय कर पाएंगे। सिंगल को क्रश इग्नोर करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी का आपकी लो परफॉर्मेंस को लेकर दिया गया लेक्चर हीन भावना से ग्रस्त करेगा। सिंगल दुनिया को भुलाकर बस अपने क्रश को इंप्रेस करने की चाहत रखेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी आपकी खासियतों के लिए कॉम्पलीमेंट करेंगे, जिससे खुद को बहुत स्पेशल फील करेंगे। सिंगल को लगेगा प्यार परवान न चढ़ने से जिंदगी खत्म हो रही है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपके पास बातें करने के लिए काफी कुछ होगा लेकिन साथी के पास वक्त की कमी रहेगी। सिंगल सच में जिसे एडमायर करते हैं, वो उन्हें खुद से प्रपोज कर सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी के साथ अधिक वक्त बिता पाने की इच्छा पूरी होगी। सिंगल को कोई ऐसा मिलेगा जो उनकी बातों को ध्यान से सुनेगा और अतीत पर मरहम का काम करेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर दोनों अपनी फीलिंग्स शेयर करेंगे। सिंगल क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में उनकी झूठी तारीफ करेंगे, जो भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ के अधूरेपन को साथी बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर कर बोलेंगे, वाद-विवाद हो सकता है। सिंगल अपने क्रश के साथ कनेक्शन बिल्डअप करने में सफल होंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा रिश्ते को परखने की जरूरत है। सिंगल प्यार की खूबसूरत अनुभूति का अहसास करेंगे, रिश्ता कई ताने-बाने से बुना जाएगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी आपको रिचार्ज करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे लेकिन असफल रहेंगे। स्वभाव में मधुरता लेकर आएं। क्रश का दीवानापन सिंगल पर हावी हो सकता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में उत्साह और उमंग बनी रहेगी लेकिन फिर भी आपको महसूस होगा रिश्ते को स्पेस की जरूरत है। सिंगल किसी एक रिश्ते में बंधकर नहीं रह पाएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी का आपकी रोमांटिक क्वालिटी के बारे में बात करना आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। सिंगल पहले प्यार को खोकर किसी अन्य से शादी करने का फैसला करेंगे।