Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Jan, 2024 07:26 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी का जोश आप में नई उमंगों को जन्म देगा। सिंगल क्रश को अपना बेइंतहा प्यार जताने की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी का जोश आप में नई उमंगों को जन्म देगा। सिंगल क्रश को अपना बेइंतहा प्यार जताने की हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ में सकारात्मकता चाहते हैं तो साथी से खूब प्यार करें। फिर देखें कैसे लगता है रोमांस का जबरदस्त तड़का। सिंगल को पहले अफेयर की खूबसूरत यादें बेचैन करेंगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज पूरी ताकत से पार्टनर आपको खुश करने की कोशिश करेंगे। एक्स के दोबारा से हाथ पकड़ने से सिंगल के जीवन में खुशियों की बहारें फिर से लौटेंगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज लव लाइफ में चल रही समस्याएं शारीरिक तकलीफ देंगी। आत्मविश्वास बनाए रखें, जल्दी सब ठीक होगा। सिंगल अश्लील फ़िल्में देखकर एंजॉय करेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी के मस्त क्रियाकलापों के बाद मदहोशियां बनी रहेंगी। सिंगल अपनी वासनाओं की पूर्ति के लिए खुद में भटकाव महसूस करेंगे, सावधान रहें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज फोरप्ले की शुरुआत रोमांचक रहेगी। प्यार का एक-एक एहसास बहुत खास रहने वाला है। सिंगल किसी करीबी से अपना गम शेयर करेंगे और हल भी मिलेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ से हर गम का खात्मा होगा, आंतरिक सुकून मिलेगा। क्रश का सिंगल को बांहों में भरना और गले लगाना गजब का एहसास देगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी आपकी मर्जी से परफॉर्म नहीं कर पाएंगे, मूड खराब होगा। सिंगल का अश्लील साहित्य पढ़ना विभिन्न भ्रांतियां पैदा करेगा, जो भविष्य में समस्याएं पैदा करेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी की मोहब्बत का प्यार भरा एहसास हर दर्द खत्म कर देगा। सिंगल फैमिली के साथ खुशहाली भरा वक्त व्यतीत करेंगे, स्ट्रेस बढ़ाने वाले हर दर्द से ब्रेक मिलेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी के ठंडेपन से बेशक पल भर में आपका ऑर्गेज्म छूमंतर हो जाएगा लेकिन मोहब्बत की रुमानियत बनी रहेगी। सिंगल को कामुक विचार घेरे रहेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के द्वारा किया गया फोरप्ले और आफ्टर प्ले बहुत मजेदार रहेगा। सिंगल खुद को फिट एंड फाइन बनाने के लिए थोड़ा सजग रहें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी का मतवाला अंदाज़ आपको बार-बार उनके इश्क में घायल करेगा। सिंगल को एक्स का मिलना अपनेपन और सुकून का एहसास दिलाएगा।