Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jan, 2024 07:31 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए बड़े कमाल का है। नमकीन रोमांस का खूब मजा लेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए बड़े कमाल का है। नमकीन रोमांस का खूब मजा लेंगे। इस राशि के सिंगल की मनचाहे साथी के साथ जोड़ी बनेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ में कुछ सुखद बदलाव आएंगे, अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे। सिंगल क्रश को प्रपोज करने के लिए खास अरेंजमेंट करेंगे, प्यार की बहारें छाएंगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव लाइफ खुशहाल रहेगी लेकिन उस से जुड़े किसी भी तरह के बड़े फैसले न लें, समय थोड़ा ठीक नहीं है। आज की बात कल पर टालने में ही भलाई है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज लाइफ पार्टनर या लवर की मदद से कामयाबी के शिखर पर पहुंचने में कामयाब होंगे। लव लाइफ में गर्माहट रहेगी। सिंगल को कुछ अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में गजब के सुखद अनुभव होंगे, जो सदा याद रहेंगे। सिंगल का आज बनने वाला रिश्ता आने वाले दिनों में विवाह के रुप में भी बदल सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव लाइफ सुखद अनुभव वाली तो नहीं रहेगी लेकिन साथी के साथ खूबसूरत समय व्यतीत करेंगे। सिंगल को क्रश से इनडायरेक्ट प्रपोजल भी मिल सकता है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी लेकिन पर्सनल लाइफ में किसी तीसरे की वजह से उथल-पुथल मची रह सकती है। सिंगल नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ में मजबूती आ सकती है बेशर्ते अपने स्वभाव में सकारात्मकता बनाए रखें। सिंगल पुरानी यादों से निकल कर परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज सभी मनमुटाव खत्म होंगे और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। सिंगल के जाने-अनजाने में किसी ऐसे से प्रेम संबंध बनेंगे, जिसे वो लंबे समय से अपना बनाना चाहते थे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) लव लाइफ में चल रहे विवाद या गलतफहमियां खत्म होंगी, प्यार के फूल खिलेंगे। सिंगल के नए रिश्ते की शुरुआत के लिए आज का दिन खास रहेगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज पार्टनर की सेहत को लेकर टेंशन बनी रहेगी। उनकी कमजोरी लव लाइफ पर भारी पड़ेगी। सिंगल जिन्हें प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो कर दें, सफलता कदम चूमेगी।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी आपके लिए बेहतरीन डेट प्लान कर सकते हैं, खूबसूरत उपहार भी मिलेगा। सिंगल किसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर प्यार की राह चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे।