Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2022 08:21 AM
![love rashifal in hindi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_08_21_394447579loverashifal-ll.jpg)
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज उन रास्तों से फिर से गुजरना होगा, जहां एक्स के साथ हसीन लम्हें व्यतीत किए थे। प्यार में धोखा खाए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज उन रास्तों से फिर से गुजरना होगा, जहां एक्स के साथ हसीन लम्हें व्यतीत किए थे। प्यार में धोखा खाए खुद को संभालेंगे। अन्य की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज लव लाइफ में कुछ अद्भुत अनुभव महसूस होंगे। जिससे प्रेम का सुरुर बना रहेगा। सिंगल अतीत को पीछे छोड़कर कईं नए अनुभवों के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) साथी की प्रफोर्मेंस कुछ निराशाजनक हो सकती है लेकिन फोरप्ले गजब का सुखद एहसास देगा। सिंगल के नए प्रेम संबंध आरंभ होंगे। वर्तमान साथी का पास्ट से कुछ लेना-देना नहीं होगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) साथी की एनर्जी से अधिक अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन करना लव लाइफ में खूबसूरत बदलाव लेकर आएगा। सिंगल अतीत को भुलाकर प्रेजेंट और फ्यूचर में जिएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपका खराब मूड लव मोमेंट को प्रभावित करेगा। सिंगल अपने माइंड को क्लियर करेंगे की उन्हें आगे बढ़ना है या अतीत में रहकर आने वाला कल तबाह करना है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव लाइफ में उन सभी चीजों को फॉलो करेंगे, जिन्हें आप पसंद करते हैं। यह सब काम करेंगी और दोनों के संबंधों में मजबूती आएगी। सिंगल अपनी भावनाओं में एक्स को फंसाए रखेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज अपने फिजिकल आनंद पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पसंदीदा पोजीशन पर साथी से खुलकर बात करेंगे। सिंगल दोस्तों के सामने अपनी पसंद को एक्सप्लोर करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज अपनी रुचियों और शरीर को बेहतर ढंग से समझने के लिए एकांत में अपने साथ वक्त बिताएंगे। सिंगल आत्मविश्वास की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सक से सलाह लेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) साथी के इनक्रेडिबल तरीके वास्तविक जीवन से दूर किसी स्वप्न नगरी में ले जाएंगे। दोनों को खुशी का अनुभव होगा। सिंगल पुराने अनुभवों के बारे में सोचकर परेशान होंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी से एक भी शब्द कहने की जरूरत नहीं होगी। वो आपकी आंखों की भाषा और प्रेम की बातों को अच्छे से समझेंगे। सिंगल रोमांटिक रिश्ते में बंध सकते हैं।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) साथी के साथ चल रही अस्थायी ऑकवर्डनेस खत्म होगी। प्रेम के जादुई एहसास से रुबरु होंगे। सिंगल के लिए मजेदार रिश्ता आएगा। कोई खास सरप्राइज मिलेगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज इस राशि वालों के लिए जरुरत से अधिक इंटिमेट लेवल पर जाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। सिंगल की कामुकता और बेताबी बढ़ेगी।
![PunjabKesari kundlitv](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_13_179243582naresh-sir.jpg)