mahakumb

Lunar Eclipse 2025: 14 मार्च को लग रहा है चंद्र ग्रहण, राशि अनुसार उपाय कर के संवारे अपना जीवन

Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Mar, 2025 11:52 AM

14 मार्च को साल का पहला ग्रहण यानी चंद्र ग्रहण लग रहा है हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसके प्रभाव हर एक जीव में दिखाई देंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lunar Eclipse 2025: 14 मार्च को साल का पहला ग्रहण यानी चंद्र ग्रहण लग रहा है हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसके प्रभाव हर एक जीव में दिखाई देंगे। आपकी राशि के अनुसार इसके प्रभाव आएंगे, अगर आपकी राशि मेष है कुछ और प्रभाव आएंगे तो आपकी राशि वृष है तो कुछ और प्रभाव आएंगे। चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में हालांकि दिखाई नहीं देगा लेकिन भारतवर्ष में इसके जो प्रभाव इसके लगने के दो महीने बाद तक आएंगे। उसमें शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसमें कुछ आंदोलन या कुछ ऐसा राजनीतिक नैरेटिव बनाना बहुत ज्यादा दिखेगा। इस चंद्र ग्रहण का एक अच्छा प्रभाव होगा कि इस समय पर किसी भी इंसान के लाइफ में अगर कोई समस्या चल रही थी उससे निकलने के उसको रास्ते जरूर दिखने शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार यह चंद्र ग्रहण कैसा प्रभाव देने वाला है ?

मेष राशि: मेष राशि के लिए चंद्र ग्रहण आपकी हेल्थ को प्रभावित करने वाला है। आपके डाइजेशन सिस्टम को काफी प्रभावित कर सकता है। यह समय आपकी आदतों को थोड़ा सा प्रभावित करने वाला है हालांकि इस समय में आपको नेम एंड फेम तो मिलेगा लेकिन आपके ईटिंग हैबिट्स लाइफ स्टाइल की वजह से आपके जीवन में कुछ बीमारियां आ सकती हैं। चंद्र ग्रहण वाले दिन आपको एक माला शिव पंचाक्षरी मंत्र यानी ओम नमः शिवाय का जाप करना है। अगर रुद्राक्ष की माला मिल जाए तो उस माला पर जप करें। ये उपाय आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। ये आपको इस चंद्र ग्रहण के द्वारा नेम एंड फेम दिलवाएगा।  

वृष राशि: आपको अपने बच्चों की तरफ से कोई न कोई कंफ्यूजन या टेंशन का शिकार होना पड़ सकता है। विशेष तौर पर इस समय आपको अपने घर परिवार को लेकर भी किसी न किसी तरह का कोई डिसीजन लेना होगा। अगर आपका घर में कोई डिवीजन का क्वेश्चन चल रहा था तो वो डिवीजन इस दो महीने में हो सकती है। आने वाले समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय का पूरा सदुपयोग करने के लिए, चलते हुए पानी में 400 ग्राम चावल लेकर चंद्र ग्रहण के दौरान आप जल प्रवाह कर दीजिए। जहां पे चलता हुआ पानी नहीं है तो कितने भी कच्चे चावल किसी भी मंदिर में डोनेट करके आइए। इतना करना आपके लिए चंद्र ग्रहण के पूरे पॉजिटिव रिजल्ट आपके लिए लेके आएगा। 

मिथुन राशि: आपके राहु आपकी राशि से दशम भाव में है, केतु चौथे भाव में तो इस समय पर काम कारोबार की वजह वैसे ही अगले दो महीने में आपका पीस ऑफ माइंड कहीं न कहीं खराब होने वाला है। किसी भी चीज को चैलेंज मत करिए और किसी भी चीज में कंप्लेन मत करिए। ये अगले दो महीने के लिए खास एडवाइज है आप लोगों के लिए इस चंद्र ग्रहण से पूरा फायदा लेने के लिए इस चंद्र ग्रहण के दौरान आपको  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना है। यह पाठ जो है आप 10:4 से लेकर 2 बजे के बीच में करिए कम से कम विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ आप लगातार आधा घंटा भी कर जाएंगे तो आपके लिए यह पाठ चंद्र ग्रहण के पूरे संपूर्ण अच्छे फल लेकर आएगा। 

कर्क राशि:  चंद्र ग्रहण के बाद अगले दो महीने तक आपको अपने भाइयों बहनों से संबंध बहुत अच्छे रखने होंगे। कुछ न कुछ ऐसे योग संजोग बनेंगे जिसकी वजह से आपके अपने भाइयों-बहनों से किसी न किसी बात पे वाद विवाद हो सकता है और यह वाद-विवाद कोई बिटर शेप भी ले सकता है इसलिए चीजों को भूलिए। आपको चंद्र ग्रहण वाले दिन सफेद चंदन लेके किसी भी शिव मंदिर में अर्पण करके आना है। शिवलिंग पर चंदन घिस के आप तिलक लगा के आइए। चंद्र ग्रहण वाले दिन यह उपाय है किसी भी अप्रिय घटना से आपको बचाने वाला है। 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों की बात करें तो यह चंद्र ग्रहण आपकी राशि में लग रहा है और आपकी राशि में विशेष तौर पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में यह चंद्र ग्रहण लग रहा है। यानी अगर आप लियो राशि वाले हैं और लियो राशि में विशेष तौर पर अगर आप उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र वाले हैं तो आपके लिए यह चंद्र ग्रहण अगले दो महीने बड़े इंपॉर्टेंस लेके आया है। किस तरह की विशेषता लेके आया है इस समय में आपकी वाणी जो है थोड़ी सी फिसल सकती है, उसकी वजह से गलतफहमियां बन सकती हैं। मियां-बीवी के बीच में आपस में कोई न कोई झगड़े हो सकते हैं।पुराना रुका हुआ धन आपके जीवन में वापस आएगा और विशेष तौर पर अगर कोई मुकदमा चल रहा था विवाद चल रहा था वो खत्म हो जाएगा। सिंह वालों के लिए चंद्र ग्रहण के बाद करीब दो सप्ताह बाद आपका शनि का ढैया भी शुरू होने वाला है। चंद्र ग्रहण वाले दिन 1 लीटर सरसों का तेल किसी भी मंदिर में या किसी भी कम्युनिटी किचन में देके आइए। यह चंद्र ग्रहण के दौरान करेंगे तो और बढ़िया रहेगा और इससे क्या होगा चंद्र ग्रहण के जितने भी दुष्प्रभाव है आप पर बिल्कुल नहीं आएंगे। 

कन्या राशि: कन्या वालों के लिए आपके लिए अपनी हेल्थ को सही रखना बहुत जरूरी है। अगले दो महीने तक आपको बिल्कुल सब्लाइम बन के रहना है बिल्कुल आपको एक लो प्रोफाइल प रहना है, किसी भी चीज में शोर नहीं डालना है किसी भी चीज में शो ऑफ नहीं करना है। इस समय में चंद्र ग्रहण में आपको 11 हनुमान चालीसा एक सिटिंग में बैठ के पढ़ने हैं। तभी इस चंद्र ग्रहण का अच्छा प्रभाव आपको मिल पाएगा। 

तुला राशि: आप लोगों के लिए इस समय पे चंद्र ग्रहण और इसके दो महीने बाद तक किसी भी बड़ी जगह पर ऐसी इन्वेस्टमेंट करना बिल्कुल मना है जिसमें कोई रिस्क इवॉल्व हो या जिस चीज के बारे में आपको प्रॉपर नॉलेज न हो। इन्वेस्ट करना पड़ ही जाए ना तो उस फील्ड के किसी विशेषज्ञ से किसी स्पेशलिस्ट से सलाह लेके करिए नहीं तो अपने परिवार के ही किसी सुलझे हुए मेंबर से सलाह करके अपने पैसे को अपने रिसोर्सेज को इन्वेस्ट करिएगा। अगले दो महीने आपके लिए फेवरेबल रहने वाले हैं। आपके अंदर क्रेविंग ऐसी आ जाएगी कि आप अपने पैसे को फंसा बैठेंगे इसलिए इस समय पर इन्वेस्टमेंट को थोड़ा ध्यानपूर्वक करिएगा।  इस चंद्र ग्रहण में आपके लिए एक विशेष उपाय है कि आपको शिव मंदिर में लाल चंदन का तिलक शिवलिंग पर लगा के आना है। कोशिश करिएगा कि उस समय पर एक माला ओम नमः शिवाय का जप करें। 

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिए यह जो चंद्र ग्रहण है दो चीजों में बहुत बढ़िया और दो चीजों में बहुत ही मुश्किलें क्रिएट करने वाला है। अगले दो-ढाई महीने प्रॉपर्टी लेने के योग बनने वाले हैं। अगले दो महीने में आपके लिए घर की रिनोवेशन या कहीं किसी ऐसी जगह पे जाने के योग बन रहे हैं, जिसका सपना आप पिछले काफी समय से देख रहे थे। परेशानी यह है कि संतान की तरफ से कोई न कोई टेंशन वाला समाचार आ सकता है। दूसरी टेंशन है आपको अपने घर के किसी सीनियर मेंबर की हेल्थ को लेके भी हो सकती है। चंद्र ग्रहण वाले दिन अपने वजन का 10वां हिस्सा अनाज,दाल, चावल तीनों इन चीजों के पैकेट बना लीजिए और किसी जरूरतमंद को 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में डोनेट करके आइए। 

धनु राशि: अगले दो महीने में आपके किसी तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं। घर के अंदर किसी धार्मिक अनुष्ठान के योग बन रहे हैं और विशेष तौर पर इस समय पर आपका कुछ पैसा भी शुभ कार्यों में लगेगा। किसी जगह पर पैसा फंसने की संभावना है। उपाय के तौर पर चंद्र ग्रहण वाले दिन सफेद पुष्पों का एक हार भगवान शंकर पर अर्पण करें। यह आपको चंद्र ग्रहण की किसी भी नेगेटिविटी से बचाने के लिए बेहद अहम है। 

मकर राशि: यह समय आपकी होने वाली इनकम को जीवन में मिलने वाले मौकों को और आपके सोशल संबंधों को पूरी तरह से प्रभावित करने वाली है। बीच-बीच में ऐसे फेजस आएंगे जिसमें आपकी नींद खराब हो जाएगी। उसकी वजह से सारा दिन बेकार रहेगा। बीच-बीच में ऐसा समय आएगा आपका डाइजेशन सिस्टम खराब रहेगा। जितना इस समय में खुद को डिसिप्लिन में रखेंगे उतना आने वाला समय आपके लिए आपके कंट्रोल में रहने वाला है। दूध का 1 लीटर का पैकेट किसी शिव मंदिर में दे आएं। 

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए चंद्र ग्रहण बहुत इंपॉर्टेंट है। आप खुद का कोई नया टीचिंग का काम शुरू कर सकते हैं यानी विद्या या विद्या से संबंधित। यह समय आपके लिए पूरा फेवरेबल होने वाला है। इस चंद्र ग्रहण से पूरा लाभ लेने के लिए क्योंकि यहां पर दो दिक्कतें दिख रही हैं। पेट की समस्या आपको परेशान कर सकती है और दूसरी समस्या किसी तरह की ब्लड की इंफेक्शन आपको परेशान कर सकती है। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए अगले दो महीने में ऐसे लोग आ सकते हैं जिनकी सलाह आपके लिए बड़ी मैटर करती है। चंद्र ग्रहण के दौरान 400 ग्राम सौंफ मंदिर में अर्पित करें। इस चंद्र ग्रहण के सारे अच्छे प्रभाव आप तक 100% पहुंचने वाले हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!