Edited By Jyoti,Updated: 22 Nov, 2019 10:20 AM
जालंधर: संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्वनी मां शकुंतला देवी के पुण्य एवं मांगलिक आशीर्वाद से परम श्रद्धेय मां दर्शी जी श्री राम शरणम् पानीपत के पावन सान्निध्य में 23 व 24 नवम्बर को सायं 3.15 से 4.30 बजे तक श्री रामशरणम्, सिविल...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर: संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्वनी मां शकुंतला देवी के पुण्य एवं मांगलिक आशीर्वाद से परम श्रद्धेय मां दर्शी जी श्री राम शरणम् पानीपत के पावन सान्निध्य में 23 व 24 नवम्बर को सायं 3.15 से 4.30 बजे तक श्री रामशरणम्, सिविल लाइंस शास्त्री मार्कीट में अमृतवाणी संकीर्तन एवं प्रवचन करेंगी। इस संदर्भ में उनका आयोजन स्थल पर शुभ आगमन 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साधकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमियों की सहभागिता निश्चित करने के उद्देश्य से श्री राम शरणम् की तरफ से महानगर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों से निजी बसें चलाई जाएंगी।
सत्संग दौरान 23 व 24 नवम्बर को शास्त्री मार्कीट से कमल पैलेस की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं।