Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Oct, 2023 07:09 AM
![maa vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_07_08_055830463vaishnodevinews2-ll.jpg)
नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर नटरंग के सौजन्य से माता रानी की कहानी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों द्वारा नाटकीय तरीके से दर्शाया जा रहा है कि किस तरह मां वैष्णो देवी श्री राम से आज्ञा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर नटरंग के सौजन्य से माता रानी की कहानी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों द्वारा नाटकीय तरीके से दर्शाया जा रहा है कि किस तरह मां वैष्णो देवी श्री राम से आज्ञा पाकर त्रिकुट पर्वत पर विराजमान हुई थी। माता रानी की कहानी के दौरान यह भी दर्शाया गया कि किस प्रकार मां भगवती श्रीधर को कंजक रूप में दिखाई दी थी। किस प्रकार भंडारे के दौरान बाबा भैरव मां भगवती का पीछा करते हुए त्रिकूट पर्वत की ओर बढ़े थे।
इस दौरान दर्शाया गया कि किस प्रकार मां भगवती ने त्रिशूल से भैरव का वध कर दिया था और मां भगवती से भैरव बाबा की क्षमा याचना मांगने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया गया था कि वैष्णो देवी यात्रा भैरव घाटी में नमन करने के बाद ही संपूर्ण मानी जाएगी।
मंगलवार की शाम को भी नटरंग के कलाकारों द्वारा माता रानी की कहानी के दो शो दर्शाए गए। जिसकी मौके पर मौजूद दर्शकों द्वारा काफी सराहना की गई।आपको बता दे की नवरात्रों के उपलक्ष्य पर नटरंग जम्मू के सौजन्य से रोजाना माता रानी के कहानी के नाटकीय विमोचन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में स्थित ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com