Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Oct, 2023 07:40 AM
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राय ने माता वैष्णो देवी भवन की सुरक्षा का जायजा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राय ने माता वैष्णो देवी भवन की सुरक्षा का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान सी.आर.पी.एफ. के परिचालन डी.आई.जी. राजीव रंजन, ऊधमपुर रेंज के डी.आई.जी. सुलेमान चौधरी, 6 बटालियन के कमांडैंट यादराम बुनकर, दित्तीय कमांडैंट राज पाल सिंह, जिला उपायुक्त रियासी ववीला रखवाल, एस.एस.पी. अमित गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री ने सी.आर.पी.एफ. अधिकारियों से वार्तालाप किया और उन्हें पेश आ रही समस्याओं को विस्तार से सुना।