Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Oct, 2023 06:54 AM
![maa vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_06_52_435175046vaishnodevi-ll.jpg)
नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर कटड़ा के योग आश्रम परिसर में जारी अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता के दौरान स्टेनज़ीन ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर मेगा फाइनल के विजेता का खिताब हासिल किया। आयोजकों द्वारा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर कटड़ा के योग आश्रम परिसर में जारी अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता के दौरान स्टेनज़ीन ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर मेगा फाइनल के विजेता का खिताब हासिल किया। आयोजकों द्वारा विजेता को 3 लाख का इनाम विनस वर्ल्डवाइड के साथ एक साथ का रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट भी दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए इस मेगा फाइनल की शुरुआत की गई। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका राकेश बजीर द्वारा निभाई गई।
नवरात्रों के दौरान चली इस प्रतियोगिता के मेगा फाइनल के दौरान पांच प्रतिभागियों को प्रस्तुति देने का मौका मिला। इस दौरान सुखजिंदर निवासी पंजाब, अनमोल राजा निवासी होशियारपुर,लाइसेल राई निवासी चंडीगढ़ स्टेनज़ीन बार्बी निवासी लदाख सहित राजीव सदोत्रा निवासी जम्मू द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
पहले राउंड में बेहतर प्रस्तुति देते हुए निर्णयकों के निर्णय के तहत तीन प्रतिभागियों को दूसरे राउंड में जाने का मौका मिला। वही तीन प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले के बाद निर्णयको द्वारा दोनों राउंड के अंकों को जोड़ा गया। जिसके आधार पर इस मेगा फाइनल के विजेता का नाम घोषित किया गया।
सोमवार को आयोजित हुए इस मेगा फाइनल के दौरान गणेश जैन, वीनस वर्ल्ड वाइड के प्रबंध निदेशक, पहलाज निहालानी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, अभिनेत्री मिशिका, चौरसिया, प्रसिद्ध पूर्व अभिनेत्री पूनम सिन्हा, शंकर साहनी, ऋषि राज फिल्म निर्माता, कुमार मोहन फिल्म निर्माता जज/कलाकार होंगे के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com