Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Jan, 2025 08:13 AM
वैष्णो देवी भवन पर मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते मंगलवार को कुछ समय के लिए ही श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों की अनुमति दी गई।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वैष्णो देवी भवन पर मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते मंगलवार को कुछ समय के लिए ही श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों की अनुमति दी गई।
पुरानी गुफा के बाहर विद्वानों द्वारा पूजा-अर्चना की गई जिसमें सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग सहित एस.डी.एम. भवन विकास आनंद, तहसीलदार भवन मुकेश थापा, एस.डी.पी.ओ. भवन सत्यकाम शर्मा, संजय शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्र चाढ़क भी उपस्थित थे।
इस संबंध में अंशुल गर्ग ने बताया कि हर साल की तरह मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब यात्रा का आंकड़ा 10,000 से नीचे होगा उस समय ही भक्तों को पुरानी गुफा से दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रतिदिन 15,000 से 17,000 के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को नई गुफा से ही दर्शनों की अनुमति दी जा रही है, पर आने वाले दिनों में जब यात्रा में गिरावट दर्ज की जाएगी तो भक्तों को पुरानी गुफा से दर्शनों की अनुमति बोर्ड प्रशासन द्वारा दी जाएगी।
अर्द्धकुंवारी में शुरू हुई हवन यज्ञ सुविधा
मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा के पड़ाव अर्द्धकुंवारी में हवन यज्ञ सुविधा को भी श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया। पहले दिन हवन यज्ञ सुविधा में करीब 25 भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान रमन शर्मा मैनेजर अर्द्धकुंवारी सहित श्राइन बोर्ड के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग के अनुसार प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे के बीच अर्द्धकुंवारी में हवन यज्ञ सेवा शुरू हो गई है। श्रद्धालु मात्र 3100 रुपए का भुगतान करते हुए परिवार के 5 लोगों के साथ इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।