Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Jan, 2025 09:27 AM
Magh Month 2025: सनातन धर्म में माघ के महीने को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। माघ के महीने में सूर्य देव, गंगा माता और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। माना जाता है कि माघ के महीने में कुछ विशेष नदियों में स्नान करने से...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Magh Month 2025: सनातन धर्म में माघ के महीने को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। माघ के महीने में सूर्य देव, गंगा माता और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। माना जाता है कि माघ के महीने में कुछ विशेष नदियों में स्नान करने से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ के मेलों का बहुत धूम-धाम से आयोजन किया जाता है। दूर-दूर शहरों और राज्यों से श्रद्धालु इन पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव, और विष्णु जी की पूजा करने व गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सार पाप धूल जाते हैं एवं मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि इस पवित्र माह की शुरुआत कब से हो रही है-
Date and significance of Magh month माघ महीने की तिथि और महत्व
हिंदू धर्म में माघ महीने को बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करने और कुछ नियमों का पालन करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। गंगा स्नान करने से भी विशेष लाभ मिलता है। अगर किसी कारण गंगा स्नान न हो पाए तो घर पर ही नहाते समय पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें। ऐसा करने से भी गंगा स्नान जितना ही पुण्य मिलता है।
What to do in the month of Magh माघ के महीने में क्या करें
शनि दोषों से मुक्ति पाने के लिए माघ के महीने में काले तिल का दान करें।
माघ महीने में गर्म कपड़े या कंबल का दान करने से राहु दोषों से मुक्ति मिलती है।
इस महीने में व्यक्ति को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए।
माघ महीने में तुलसी की पूजा करें और गीता का पाठ जरूर करें।
What not to do in the month of Magh माघ के महीने में क्या न करें
माघ महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें।
माघ के महीने में मूली का सेवन न करें।
इस महीने में मांस-मदिरा का सेवन करने से परहेज करें।
माघ के महीने में किसी का अपमान न करें और किसी को अपशब्द न बोलें।