Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Feb, 2025 03:32 PM
![magh purnima 2025](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_32_107306110maghpurnima2025upay-ll.jpg)
पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Magh purnima 2025: पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की आराधना करना शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि, सुख-शांति की प्राप्ति होती है। इस साल माघ पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी दिन बुधवार को है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार माघ पूर्णिमा के दिन धन प्राप्ति के लिए अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं। जिस वजह ये व्रत बेहद खास माना जा रहा है। इस साल माघ पूर्णिमा के दिन आप आसान ज्योतिष उपाय करके धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि आदि में वृद्धि कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि माघ पूर्णिमा पर बनने वाले शुभ संयोग और ज्योतिष उपायों के बारे में।
![PunjabKesari Magh purnima 2025](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_258716443magh-purnima-1.jpg)
माघ पूर्णिमा शुभ योग 2025
माघ पूर्णिमा यानि आज के दिन शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। आज सबसे पहले सौभाग्य और शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। इन योगों में यदि पूजा-पाठ, दान-पुण्य किया जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। माघ पूर्णिमा के दिन सौभाग्य योग सुबह 8 बजकर 7 मिनट तक रहेगा और उसके बाद शोभन योग की शुरुआत हो जाएगी।
![PunjabKesari Magh purnima 2025](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_259341628magh-purnima-2.jpg)
Try these remedies today आज करें ये उपाय
माघ पूर्णिमा के व्रत वाले दिन व्रत रखकर शाम के समय में चंद्रमा की पूजा करें। जल में अक्षत्, सफेद फूल, सफेद चंदन आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।
अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप करें- गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥
आज आप चंद्रमा के बीज मंत्र ॐ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप कर सकते हैं। चंद्रमा के शुभ प्रभाव से आपके सुख-समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होगी। मन की स्थिरता के लिए चंद्रमा का सही रहना जरूरी है।
माघ पूर्णिमा को सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के समय माता लक्ष्मी को बताशा, मखाने की खीर, दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इसके अलावा माता लक्ष्मी के कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इससे धन में अपार वृद्धि का योग बनता है।
श्री हरि को भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है, तो ऐसे में माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को पीले फल और पीली मीठाई का भोग लगाएं।
![PunjabKesari Magh purnima 2025](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_260123255magh-purnima-3.jpg)