2021 Magha Purnima- कल करें ये काम, Good luck कभी नहीं छोड़ेगा साथ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Feb, 2021 07:19 AM

magha purnima

कल 27 फरवरी, 2021 को शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि है। अत: ये शुभ दिन माघ मास की पूर्णिमा के रुप में मनाया जाएगा। 28 फरवरी से नए माह की शुरुआत होगी। इस दिन स्नान, दान और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है।


Magh Purnima 2021- कल 27 फरवरी, 2021 को शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि है। अत: ये शुभ दिन माघ मास की पूर्णिमा के रुप में मनाया जाएगा। 28 फरवरी से नए माह की शुरुआत होगी। इस दिन स्नान, दान और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। 12 राशियों के जातक अपनी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय-
 
PunjabKesari Magh Purnima
पितृ दोष से मुक्ति के लिए तर्पण करने के बाद उनके नाम पर ब्राह्मणों को दान दें।

व्यापार अथवा जॉब संबंधित किसी भी समस्या से राहत प्राप्त करने के लिए  किसी भी धार्मिक स्थान पर कंबल का दान करें।

सर्वार्थ सफलता हेतु दूध मे मिश्री मिलाकर काले शिवलिंग पर अभिषेक करें ।
PunjabKesari Magh Purnima
छप्पर फाड़ लाभ के लिए हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करें-
ॐ श्री हनुमते नम:

ॐ नमो हरि संकट मर्कटाय स्वाहा

ॐ श्री श्री पवननंदाय स्वाहा

ॐ नमो भगवते आंजनेमाय स्वाहा महाबलाय स्वाहा हूं पवन नंदाय स्वाहा श्री हनुमान की जय।

ॐ हुं हनुमते रुद्रात्मकाय हुम फट् हनुमते रक्ष सर्वदा

ॐ हनुमते नम:

ॐअंजनी सुताय विग्रहे वायुुपुत्राय धीमही तन्नो मारुति प्रचोदयात्।
PunjabKesari Magh Purnima
Remedies According To Your Zodiac Signs- राशि अनुसार ये उपाय करने से गुड लक कभी नहीं छोड़ेगा साथ-
मेष- भुने हुए चने बंदरों को खिलाएं।

वृष- धार्मिक स्थान पर सरसों के तेल से बना कुछ मीठा और दक्षिणा भेंट करें।

मिथुन- धर्म स्थान पर गुड़ का दान करें।

कर्क- हनुमान जी को गुलाब के फूल अथवा गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं।

सिंह- पढ़ने वाले बच्चों को लाल रंग का पेन उपहार में दें।

कन्या- मंदिर में धूप अथवा अगरबत्ती चढ़ाएं।

तुला- हनुमान मंदिर में देसी घी का दीपक लगाएं।  

वृश्चिक- हनुमान चालीसा का दान करें।  

धनु- बूंदी के लड्डूओं को गरीबों में बांटें।

मकर- पीपल के पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं।

कुंभ- हनुमान जी को तुलसी चढ़ाएं।

मीन- अपने मस्तक पर हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाएं।
PunjabKesari Magh Purnima
 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!