Edited By Jyoti,Updated: 12 Sep, 2018 12:48 PM
कल यानि 13 सिंतबर को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देशभर में बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कल से पूरे 10 दिनों तक हर घर में बप्पा के नाम की गूंज सुनाई देगी। वैसे तो इन 10 दिनों में हर कोई बप्पा को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाता है
ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
कल यानि 13 सिंतबर को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देशभर में बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कल से पूरे 10 दिनों तक हर घर में बप्पा के नाम की गूंज सुनाई देगी। वैसे तो इन 10 दिनों में हर कोई बप्पा को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाता है, जिससे वह जल्दी से जल्दी गणपति को खुश करके उनकी कृपा पा पात्र बन सके। तो आइए आज हम आपको गणेश जी एक एेसे यंत्र के बारे में बताते हैं, जिसके अनुसार अगर विधि-विधान से गणराज की प्रतिमा की जाए तो श्रीगणेश से शुभ फल की प्राप्त होती है। मान्यता के अनुसार गणेश जी के मंत्र और यंत्र दोनों ही किसी जादु से कम नहीं माने जाते। ये ऐसा जादु माने जाते हैं जो बहुत जल्द अपना चमत्कार दिखाते हैं। ऐसा ही जादुई चमत्कारी श्री गणेश जी का यंत्र है जो इंसान के सभी प्रश्नों का उत्तर तुरंत देता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रश्न करने वाला व्यक्ति गणेश भगवान का ध्यान करके गणेश यंत्र के किसी भी अंक में दाहिने हाथ की अंगुली रखकर अपने प्रश्न को मन में उच्चारण करें, बाद में जिस अंक पर अंगुली रखी थी उस अंक को देख कर प्रश्न का उत्तर प्राप्त करें।
एेसे देखें अपने प्रश्न का उत्तर-
तुम्हारी मुराद पूरी होगी। दान पुन्य करो।
थोड़े दिनों में तुम्हारी मुराद पूरी होगी और सभी चिंताएं खत्म होेंगी।
तुम ये विचार हटा दो नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा।
कुछ प्रभु के नाम दो तो तुमारा काम बनेगा।
तुम्हारा काम देर से होगा अभी सब्र करो।
सब्र रखोगे तो तुम्हारी हर मुराद पूरी होगी चिंता न करो।
तुम्हारा सितारा जल्द चमकेगा तुम खुश रहो।
थोड़ी देर करो तो तुमारा भाग्य जल्दी खुलेगा।
दुश्मन का ध्यान रखो वो तुम्हारा काम बिगाड़ रहे हैं।
तुम्हारी मुराद पूरी होगी। इष्ट का ध्यान करो।
प्रभु के ध्यान से तुम्हारे दुःख दूर होंगे।
तुम्हारे दिन ख़राब है 40 दिन तक कोई नया काम न करो।
मायूस न हो भगवान भला करेगा।
तेरी सब कामनाये पूरी होंगी गम न करो।
घबराना नहीं निराशा में आशा पूरी होगी दान करो।
16 सोमवार शंकर भगवान का व्रत रखो, कार्य बनेगा।
तेरी खुशकिस्मती का समय आ गया है और भाग्य खुलेगा।
दुश्मनों का नाश होगा तुम्हारी जीत होगी।
ये कार्य न करना वरना नुकसान होगा।
अब जल्दी तुम्हारे दुःख दूर होंगे खुशखबरी मिलेगी।
तेरी किस्मत खुलेगी और इज्जत बढ़ेगी।
तेरे मित्र तेरे बैरी है उनसे सावधान रहो।
ये काम करोगे तो पक्षताओगे दूर हट जाओ।
अंत में तुमारी जीत होगी। हिम्मत न हारो।
तुम कोई चिंता न करो प्रभु तुम्हारे काम पूरे कर रहा है।
Kundli Tv- GANESH CHATURTHI SPECIAL ऐसी सूंड वाले गणेश जी रखें अपने घर (देखें Video)