Edited By Sarita Thapa,Updated: 11 Jan, 2025 07:47 AM
प्रयागराज (एजैंसी) : संगम नगरी में सनातन के महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विभिन्न अखाड़ों और संतों के छावनी प्रवेश के साथ ही शाही स्नान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (एजैंसी) : संगम नगरी में सनातन के महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विभिन्न अखाड़ों और संतों के छावनी प्रवेश के साथ ही शाही स्नान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 13 जनवरी को शाही स्नान के साथ शुरू होने वाले महाकुंभ में सिर्फ दो दिन शेष हैं।
महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और सरकार को इससे लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए संगम नगरी पूरी तरह तैयार है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। विगत दिसम्बर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया था। 4000 हेक्टेयर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। 1800 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था की है।
मेला क्षेत्र को 25 अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है और श्रद्धालुओं के निवास के लिए 1.6 लाख टेंट और 30 पीपा पुल भी बनाए गए हैं। प्रयागराज और कुंभ मेले के आसपास के क्षेत्रों में लगभग 400 किलोमीटर अस्थाई सड़कें बनाई गई हैं और 67,000 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। 14 नए रोड ओवरब्रिज, 61 नई सड़कें बनाई गई हैं। राज्य सरकार ने महाकुंभ को लेकर 2,500 करोड़ जबकि केंद्र ने 2,100 करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया। पूरे बजट की बात करें तो राज्य, केंद्र सरकार और अन्य विभागों द्वारा कुल 6,382 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की जा चुकी है।