Edited By Sarita Thapa,Updated: 24 Jan, 2025 08:19 AM
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग हर रोज अपनी आस्था की डुबकी पवित्र संगम में लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का बहुत ही खास ध्यान रखा जा...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग हर रोज अपनी आस्था की डुबकी पवित्र संगम में लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का बहुत ही खास ध्यान रखा जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 में इसका पूरा इंतजाम किया गया है। साथ ही यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा।
करोड़ों श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर देगा यह शो
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने ड्रोन शो का बहुत पुख्ता इंतजाम किया हुआ है। यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा। इस शो को और भी खास बनाने के लिए बीते दिन गुरुवार को सेक्टर-7 ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया। भारतीय संस्कृति और महाकुंभ मेले की महत्ता के दृश्य को ड्रोन शो के माध्यम से आकाश में दिखाई जाएंगे। रोशनी और संगीत का यह अद्भुत शो को महाकुंभ में आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगा और लोग इसका लुफ्त उठाएंगे।
ड्रोन शो के दौरान किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम
ड्रोन शो के दौरान प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सख्त व्यवस्था किए गए हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। शो के रिहर्सल के दौरान पुलिस, स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने मिलकर बहुत ही अच्छे इंतजाम किया है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था का जायजा लिया।