Edited By Sarita Thapa,Updated: 16 Feb, 2025 08:54 AM
![maha kumbh 2025](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_54_147606216mahakumbhnews2025-ll.jpg)
प्रयागराज (ब्यूरो): माघी पूर्णिमा पर स्नान के बाद भी स्नानार्थियों की भीड़ चली आ रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि के बाद भी संगम क्षेत्र में सारी सुविधाएं रहेंगी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (ब्यूरो): माघी पूर्णिमा पर स्नान के बाद भी स्नानार्थियों की भीड़ चली आ रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि के बाद भी संगम क्षेत्र में सारी सुविधाएं रहेंगी। घाटों पर स्नान, सुरक्षा, चकर्ड प्लेट आदि सुविधाएं रहेंगी। नाव से संगम स्थल पर भी जाकर स्नान कर सकेंगे। हालांकि, महाकुंभ की समाप्ति के बाद पंडाल, प्रदर्शनी, विशेष जेटी आदि आकर्षण नहीं रहेंगे।
महाकुंभ के बाद भी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आने की उम्मीद है। इसे देखते व्यापक स्तर पर सुविधाएं बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को तो दिन में 12 बजे तक ही करीब 75 लाख लोग स्नान कर चुके थे। ऐसे में आगे भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है। इस संभावना को देखते हुए शिवरात्रि के बाद भी पांच या 10 मार्च तक मेला अवधि बढ़ाए जाने की चर्चा है।
हालांकि, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मेला अवधि बढ़ाए जाने से स्पष्ट तौर पर इंकार किया। हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इसके लिए संगम क्षेत्र यानि, सेक्टर दो, तीन और चार में सुविधाएं रहेंगी। सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी। बारिश होने तक संगम तथा आसपास के घाट बने रहेंगे। पेयजल, शौचालय, चकरप्लेट, बिजली आदि सुविधाएं बहाल रखने के साथ इनके क्षेत्र में भी विस्तार किया जाएगा। बोट क्लब तथा किला घाट से संगम स्थल के नावें भी चलेंगी।