Edited By Sarita Thapa,Updated: 10 Jan, 2025 08:19 AM
प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत हो रही है। सनातन के ध्वज वाहक अखाड़ों के बाद अब शंकराचार्यों का प्रवेश भी महाकुम्भ नगर में हो गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत हो रही है। सनातन के ध्वज वाहक अखाड़ों के बाद अब शंकराचार्यों का प्रवेश भी महाकुम्भ नगर में हो गया है।
गुरुवार को कुम्भ क्षेत्र में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की प्रवेश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों संतों ने हिस्सा लिया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जूना अखाड़े के महंत हरि गिरि के साथ महाकुम्भ नगर में मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।