Edited By Sarita Thapa,Updated: 20 Jan, 2025 07:50 AM
महाकुंभ नगर (प.स.): महाकुंभ मेले के शास्त्री ब्रिज के पास सैक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 200 से भी अधिक टैंट जल गए।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर (प.स.): महाकुंभ मेले के शास्त्री ब्रिज के पास सैक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 200 से भी अधिक टैंट जल गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे आग लगी थी और करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। आग फैलने के दौरान 19 एल.पी.जी. सिलैंडरों में विस्फोट हो गया। शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे गीता प्रैस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि किसी के भी झुलसने की सूचना नहीं है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ से इस घटना को लेकर फोन पर बात की।