Edited By Sarita Thapa,Updated: 16 Feb, 2025 08:44 AM

महाकुंभ (एजैंसी): महाकुंभ में शनिवार को फिर सेक्टर 18 व 19 में आग लग गई जिसमें कई टेंट जल गए। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर समय रहते काबू पा पिया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ (एजैंसी): महाकुंभ में शनिवार को फिर सेक्टर 18 व 19 में आग लग गई जिसमें कई टेंट जल गए। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर समय रहते काबू पा पिया गया। मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई।
एक चश्मदीद ने बताया कि श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी थी। यहां से सभी लोग जा चुके थे। कुर्सियां, टेंट, खाने का सामान जल गया। शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे। बताया जा रहा है कि एक बैग बचा लिया गया है जबकि 2 बैग के जलने की आशंका है।