Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Jan, 2025 07:35 AM
महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा-8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर (इंट.): महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा-8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। आज शाम 4 बजे तक 58.48 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 11.39 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
इसके पहले शनिवार सुबह किला घाट पर यमुना में एक नाव पलट गई। नाव में सवार 10 लोग यमुना में डूबने लगे। जल पुलिस ने लाइफ जैकेट्स और रिंग्स फैंककर सभी को बचाया। इसी बीच भाजपा नेता अपर्णा यादव ने आयोग और पार्टी की महिला पदाधिकारियों के साथ संगम स्नान और पूजा की।
मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंचीं। प्रयागराज पहुंचीं ओलिम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया है।