Edited By Sarita Thapa,Updated: 13 Jan, 2025 08:40 AM
नई दिल्ली (प.स.): केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय महाकुम्भ मेले की सांस्कृतिक विरासत और उसके महत्व, लग्जरी टैंट तथा बेहतर हवाई संपर्क को प्रदर्शित करने वाले ‘अतुल्य भारत मंडप’ के माध्यम से लोगों को प्रयागराज आने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय महाकुम्भ मेले की सांस्कृतिक विरासत और उसके महत्व, लग्जरी टैंट तथा बेहतर हवाई संपर्क को प्रदर्शित करने वाले ‘अतुल्य भारत मंडप’ के माध्यम से लोगों को प्रयागराज आने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस बार महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले 45 दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में पर्यटकों और सांस्कृतिक प्रेमियों के आने की उम्मीद है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक माने जाने वाले उत्सव को देखने का प्रयास करेंगे। सरकार ने रविवार को कहा कि पर्यटन मंत्रालय इस वर्ष महाकुम्भ को न केवल आध्यात्मिक समागमों के लिए बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए भी एक ‘ऐतिहासिक आयोजन’ बनाने को तैयार है।
पर्यटन मंत्रालय इस महत्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने के लिए कई पहल कर रहा है, जिसका उद्देश्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पर्यटन मंत्रालय ने देशभर के कई शहरों से प्रयागराज तक हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए एलायंस एयर के साथ सांझेदारी की है।’
मंत्रालय ने कहा कि वह महाकुम्भ में 5 हजार वर्ग फुट का विशाल स्थान ‘अतुल्य भारत मंडप’ स्थापित कर रहा है, जो विदेशी पर्यटकों, विद्वानों, शोधकर्त्ताओं, फोटोग्राफरों, पत्रकारों, प्रवासी समुदाय और भारतीय प्रवासी सदस्यों को तमाम सुविधा प्रदान करेगा।