Edited By Sarita Thapa,Updated: 23 Jan, 2025 07:54 AM
महाकुंभ नगर (प.स.): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टैंट सिटी की पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर (प.स.): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टैंट सिटी की पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं।
एक आंकड़े के अनुसार अब तक 8 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इसरो ने एक बयान में कहा कि ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितम्बर 2023 और 29 दिसम्बर 2024) महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टैंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पीपा पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं।
उपग्रहों द्वारा खींची गई तस्वीरों में प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का निर्माण दिखाया गया है, जो 12 एकड़ भूमि में फैला है और इसे प्रमुख आकर्षण के रूप में डिजाइन किया गया है।