Edited By Prachi Sharma,Updated: 13 Feb, 2025 07:18 AM

माघ पूर्णिमा पर संगम से 15 कि.मी. तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इससे पहले काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभनगर (इंट): माघ पूर्णिमा पर संगम से 15 कि.मी. तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इससे पहले काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सैंटर को बंद रखा गया। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो गया।
भीड़ कंट्रोल करने के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डी.एम., 20 आई.ए.एस. और 85 पी.सी.एस. अफसर तैनात किए गए हैं। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान बदला हुआ है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 कि.मी. तक पैदल चलना पड़ रहा है। एक्टर सुनील शैट्टी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संगम में डुबकी लगाई।