Mahabharat Katha: दुर्योधन की जान बचाने के लिए युधिष्ठिर ने भीम को दिया ये आदेश

Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Aug, 2024 07:23 AM

mahabharat katha

एक बार दुर्योधन को गंधर्वों ने बंदी बना लिया। उसके सैनिक रोते हुए युधिष्ठिर की शरण में आए। युधिष्ठिर ने भीम को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक बार दुर्योधन को गंधर्वों ने बंदी बना लिया। उसके सैनिक रोते हुए युधिष्ठिर की शरण में आए। युधिष्ठिर ने भीम को दुर्योधन को मुक्त कराने का आदेश दिया।

भीम यह सुनते ही क्रोध से भर उठे और बोले, “भैया आप उस पापी को मुक्त कराने की बात कर रहे हैं जिसके कारण हमें वनवास की यातनाएं झेलनी पड़ीं।

PunjabKesari Mahabharat Katha

आप उस अन्यायी को छुड़ाने की बात कर रहे हैं जिसने भरी सभा में द्रौपदी के चीर हरण का आदेश दिया था। भैया, ऐसे दुष्ट को छुड़ाने मैं नहीं जाऊंगा।”

यह सुनकर युधिष्ठिर की आंखें भर आईं। अर्जुन यह सब चुपचाप सुन रहे थे। उन्हें युधिष्ठिर की भावनाओं को समझने में देर नहीं लगी।

वे दुर्योधन के प्रति अपने वैर भाव को भूल गए और चुपचाप गांडीव उठाकर चल पड़े।

PunjabKesari Mahabharat Katha

उन्होंने गंधर्वों को पराजित कर दुर्योधन को छुड़ा लिया। इस पर धर्मराज युधिष्ठिर बड़े प्रसन्न हुए। उन्होंने अपने भाइयों को समझाया-“हम पांच पांडव और एक सौ कौरव भले ही आपस में लड़ते-झगड़ते हैं मगर बाहर वालों के लिए तो हम एक सौ पांच भाई हैं।’

‘‘कोई भी बाहरी ताकत हम में से किसी पर हमला करती है तो हमें उससे संघर्ष करना चाहिए।”

युधिष्ठिर की इस बात को सुनकर भीम लज्जित हो गए।

PunjabKesari Mahabharat Katha

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!