Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jun, 2024 07:34 AM
महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) द्वारा कराई गई खुदाई के दौरान ‘शेषशायी विष्णु’ की एक विशाल मूर्ति मिली है। नागपुर क्षेत्र के अधीक्षण पुरातत्वविद् अरुण मलिक ने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) (प.स.): महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) द्वारा कराई गई खुदाई के दौरान ‘शेषशायी विष्णु’ की एक विशाल मूर्ति मिली है। नागपुर क्षेत्र के अधीक्षण पुरातत्वविद् अरुण मलिक ने बताया कि यह मूर्ति 2.25 मीटर की गहराई में मिली, जब विशेषज्ञों के एक दल ने लखुजी जाधवराव की छतरी के संरक्षण कार्य के दौरान कुछ पत्थर देखा तथा फिर और खुदाई करने के बाद मंदिर की नींव तक पहुंचे।
मलिक ने बताया, ‘सभा मंडप मिलने के बाद हमने और खुदाई करने का फैसला किया और इस दौरान हमें देवी लक्ष्मी की एक मूर्ति मिली। बाद में, इसमें से शेषशायी विष्णु की विशाल मूर्ति मिली। यह 1.70 मीटर लंबी और 1 मीटर ऊंची है। मूर्ति के आधार की चौड़ाई संभवत: 30 सैंटीमीटर है। इसमें भगवान विष्णु शेषनाग पर लेटे हुए हैं।’