mahakumb

महावीर मंदिर: यहां होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी

Edited By Jyoti,Updated: 04 Oct, 2022 03:50 PM

mahaveer temple patna

पटना: राजधानी पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। पटना रेलवे स्टेशन के निकट स्थित महावीर मन्दिर देश में अग्रणी हनुमान मन्दिरों में से एक है। इस मंदिर की ख्याति देश-विदेश में मनोकामना मन्दिर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पटना: राजधानी पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। पटना रेलवे स्टेशन के निकट स्थित महावीर मन्दिर देश में अग्रणी हनुमान मन्दिरों में से एक है। इस मंदिर की ख्याति देश-विदेश में मनोकामना मन्दिर के रूप में है, जहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। नए भव्य मन्दिर का जीर्णोद्धार साल 1983 से 1985 के बीच किया गया।इस मन्दिर में रामभक्त हनुमान जी की युग्म प्रतिमाएं एक साथ हैं। यह मंदिर हिन्दुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है।

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु हुमानजी की पूजा-अर्चना करने आते है। यह उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध मंदिर भी माना जाता है। महावीर मंदिर का क्षेत्रफल करीब 10 हजार वर्ग फुट है। मंदिर की पहली मंजिल पर देवताओं के चार गर्भगृह हैं। इनमें से एक भगवन राम का मंदिर है, जहां से इसका प्रारंभ होता है। 

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

राम मंदिर के पास भगवान कृष्ण का चित्रण किया गया है, जिसमें वे अर्जुन को धर्मोपदेश दे रहे है। इससे अगला देवी दुर्गा का मंदिर है। इसके बाद भगवान शिव, ध्यान करती माँ पार्वती और नंदी-पवित्र बैल की मूर्तियां हैं जो लकड़ी के कटघरे में रखी गयी हैं। लकड़ी के कटघरे में शिव जी के ज्योतिर्लिंग को स्थापित किया गया है।

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

मंदिर की दूसरी मंजिल का प्रयोग अनुष्ठान प्रयोजन के लिए किया जाता है। इस मंजिल पर रामायण की विभिन्न द्दश्यों का चित्र प्रदर्शित किया गया है।

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

महावीर मंदिर एक और विशेषता इसका प्रसाद ‘‘नैवेद्यम'' है, जिसे तिरुपति और आंध्र प्रदेश के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है। इस प्रसाद में बेसन, चीनी, काजू, किशमिश, हरी इलायची, कश्मीरी केसर समेत अन्य सामग्री डालकर घी में पकाया जाता है और गेंद के आकार में बनाया जाता है।

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

मंदिर में पूरे साल भक्तों की भारी भीड़ रहती है। लेकिन रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते है और रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है।

PunjabKesari Mahaveer Mandir, Mahaveer Temple, Mahaveer Temple Patna, Mahaveer Mandir Patna, महावीर मंदिर पटना, महावीर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल, Dharm, Punjab Kesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!