Edited By Sarita Thapa,Updated: 11 Feb, 2025 08:22 AM
![mamta kulkarni news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_22_163584553mamtakulkarninews-ll.jpg)
नई दिल्ली (इंट): बालीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (इंट): बालीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। ममता की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह साध्वी ही रहेंगी।
उन्होंने वीडियो में कहा, “मैं महामंडलेश्वर ममता नंद गिरि अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं, मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी। मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था, लेकिन यह कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था। चाहे वो शंकराचार्य हों, या कोई और हों। मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि एक शंकराचार्य ने कहा कि दो अखाड़ों के बीच ममता फंस गई। लेकिन मेरे गुरु स्वामी चैतन्य गगन गिरि महाराज हैं, जिनके सान्निध्य में मैंने 25 साल तपस्या की है। उनकी बराबरी में मुझे कोई नहीं दिखता। मेरे गुरु बहुत ऊंचे हैं। सब में अहंकार है, आपस में झगड़ रहे हैं। मुझे किसी कैलाश या हिमालय पर जाने की जरूरत नहीं है। सारा ब्रह्मांड मेरे सामने है।