Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jan, 2025 03:49 PM
Effects of Mangal Vakri: मंगल का राशि परिवर्तन अथवा वक्री होना 12 राशियों के जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव डालता है। 21 जनवरी को मंगल ग्रह मिथुन राशि में वक्री गोचर करने वाले हैं। बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि में मंगल का गोचर इन 3...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mangal Vakri 2025: ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का प्रतीक माना गया है। मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और यह जातक के साहस, आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और क्रियाशीलता का कारक है। यह मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है और मकर में उच्च एवं कर्क में नीच का होता है। मंगल ग्रह जीवन में शक्ति, नेतृत्व और अनुशासन प्रदान करता है लेकिन इसकी अशुभ स्थिति क्रोध, दुर्घटनाओं और विवादों का कारण बन सकती है। वैवाहिक जीवन में मंगल दोष का भी विशेष महत्व है, जो जातक की कुंडली में विवाह संबंधी बाधाओं का सूचक है। मंगल का तत्व अग्नि है, और यह मंगलवार का कारक ग्रह है। इसे संतुलित करने के लिए हनुमान जी की पूजा, लाल वस्त्र दान और मूंगा रत्न धारण करना शुभ माना जाता है।
Effects of Mangal Vakri: मंगल का राशि परिवर्तन अथवा वक्री होना 12 राशियों के जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव डालता है। 21 जनवरी को मंगल ग्रह मिथुन राशि में वक्री गोचर करने वाले हैं। बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि में मंगल का गोचर इन 3 राशियों के जीवन में झमाझम खुशियां बरसाएगा। इनके जीवन में किसी भी वस्तु की कमी नहीं रहेगी।
मिथुन राशि
मंगल ग्रह आपके जीवन से हर तरह के अमंगल को समाप्त करेंगे। कारोबार में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। नौकरीपेशा को प्रमोशन या मनचाहे स्थान पर ट्रांसफर मिलेगा। धन-संपत्ति में कई गुना वृद्धि होगी। वाहन अथवा प्रॉपर्टी का सुख प्राप्त होगा। ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति बदलेगी कुंवारों के विवाह की प्रबल संभावना है।
तुला राशि
बुरे दौर को अलविदा कहने का समय 21 जनवरी के बाद आरंभ होगा। जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का प्रवेश होगा। संबंधों में चल रही कड़वाहट मिठास में परिवर्तित होगी। हर बुरी बला से राहत मिलेगी। कुदरत ने आपको जिस चीज के लिए बहुत इंतजार करवाया है, वह खुद चलकर आपके पास आएगी।
वृश्चिक राशि
मंगल के वक्री गोचर के बाद आपको किसी ऐसे साधन से धन प्राप्त होगा, जो आपकी सोच से भी परे थे। कोई बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं। वो लोग भी सिर झुकाएंगे, जो कभी आपको तेवर दिखाते थे। अपने काम के प्रति वफादार रहें, शिक्षा और करियर में मनचाहे चांस मिलेंगे। पुराने रोग से राहत मिलेगी।