mahakumb

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार करें ये काम, हनुमान जी होंगे प्रसन्न और मन की सारी इच्छाएं होंगी पूरी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Dec, 2024 09:38 AM

mangalwar ke upay

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान श्रीराम के परम भक्त, हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जी की पूजा से मानसिक और शारीरिक बल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान श्रीराम के परम भक्त, हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जी की पूजा से मानसिक और शारीरिक बल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और व्यक्ति को साहस, शक्ति और समृद्धि मिलती है। हनुमान जी की भक्ति में पूरी निष्ठा और श्रद्धा रखनी चाहिए। उनका "राम" के प्रति अटूट प्रेम और भक्ति हमें जीवन में धैर्य, साहस और निष्ठा का पाठ पढ़ाते हैं।  हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी पूजा जाता है। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मन की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यह उपाय करने से आप को भी मनचाहा लाभ मिल सकता है।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay
मंगलवार को हनुमान चालीसा और श्री राम के मंत्रों का जाप विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। मंगलवार की सुबह हनुमान जी की पूजा करें और शाम को बजरंगबली के मंदिर जरूर जाएं।

सारे बिगड़े काम पूरे करने हेतु हनुमान जी के सामने चमेली या सरसों के तेल का दीपक जलाएं, उसमें काली उड़द के कुछ दाने डाल दें।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay
घर से बाहर निकलने से पहले ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" मंत्र बोलकर निकलना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से जिस काम के लिए घर से निकल रहे हैं, वो जरूर पूरा होता है।

मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए, संभव न हो तो अपने पास लाल रंग का कुछ भी रखें।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay
घर में हनुमान यंत्र रखें, हर मंगलवार उसका अभिषेक करें।

मंगलवार वाले दिन अपने सिर से 7 बार एक नारियल को घुमा कर हनुमान जी के मंदिर में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में पैसे की कमी नहीं रहती और धन की वृद्धि होती है।

अगर कोई नौकरी की तलाश में है या जॉब में कोई समस्या आ रही है तो हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाएं।

ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का 108 बार जाप करने से बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते हैं।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!