Manikaran: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी ट्रस्ट हरिहर घाट, मणिकरण में वार्षिक समागम 17 से
Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 May, 2024 06:40 AM
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी ट्रस्ट हरिहर घाट, मणिकरण साहिब में वार्षिक समारोह 17 से 23 मई तक उत्साह के साथ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुल्लू (स.ह.): ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी ट्रस्ट हरिहर घाट, मणिकरण साहिब में वार्षिक समारोह 17 से 23 मई तक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
इस दौरान दीवान सजेंगे जिसमें उच्च कोटि के संत-महात्मा, कीर्तनी जत्थे, विद्वान, गुणी-ज्ञानी तथा कवि गुरु यश कर सुनाकर संगत को निहाल करेंगे।
20 मई को श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा, जिसका भोग 22 मई को होगा। 23 को पूर्णिमा की रात को रैना-सबाई कीर्तन होगा।
पूजनीक देवा जी, जो वर्तमान में इस मंदिर के प्रमुख हैं, ने भक्तों को बड़ी संख्या में आने की अपील की है। परम पूज्य बाबा जी के दामाद बाबा श्री राम जी सारी व्यवस्था संभालते हैं।