March Panchak 2025: मार्च में इस दिन से शुरू हो रहे पंचक, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें उपाय

Edited By Prachi Sharma,Updated: 23 Mar, 2025 07:29 AM

march panchak 2025

हिंदू ज्योतिष शास्त्र में पंचक का विशेष महत्व है। पंचक को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कई शुभ कार्यों को करने से बचने की सलाह दी जाती है। 26 मार्च बुधवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर पंचक शुरू होगा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

March Panchak 2025: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में पंचक का विशेष महत्व है। पंचक को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कई शुभ कार्यों को करने से बचने की सलाह दी जाती है। 26 मार्च बुधवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर पंचक शुरू होगा और 30 मार्च रविवार को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर इसका समापन होगा। इस दौरान पंचक के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं मार्च 2025 में पंचक की तिथियां और इसके अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय।

PunjabKesari March Panchak 2025

पंचक के दौरान किन कार्यों से बचना चाहिए ?

विवाह और शुभ कार्यों से बचें
पंचक के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नया व्यापार शुरू करने जैसे शुभ कार्यों से परहेज करना चाहिए। यह समय नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

घर या दुकान का निर्माण न करें
यदि आप घर, दुकान या किसी भी भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो पंचक समाप्त होने के बाद ही इसे शुरू करें। पंचक के दौरान निर्माण कार्य करना आर्थिक नुकसान और बाधाओं को बढ़ा सकता है।

लकड़ी से संबंधित कार्य न करें
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक में लकड़ी का काम करना, फर्नीचर बनवाना या लकड़ी इकट्ठा करना अशुभ माना जाता है। इससे घर में कलह और परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

यात्रा करने से बचें
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना विशेष रूप से अशुभ माना जाता है। यदि यात्रा करना बहुत जरूरी हो, तो शुभ मुहूर्त देखकर ही निकलें।

अंतिम संस्कार में सावधानी बरतें
यदि किसी की मृत्यु पंचक के दौरान हो जाती है, तो अंतिम संस्कार के दौरान विशेष अनुष्ठान करने की परंपरा है, ताकि पंचक दोष न लगे। यह माना जाता है कि यदि पंचक में किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाए, तो परिवार में लगातार पांच मृत्यु होने की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं।

PunjabKesari March Panchak 2025

इन राशियों पर पड़ेगा पंचांक का प्रभाव

मेष, सिंह और धनु राशि
इन राशियों के लिए पंचक के दौरान कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। नौकरी और व्यापार में सतर्क रहने की जरूरत है।

वृष, कन्या और मकर राशि
इन राशियों के लिए पंचक सामान्य रहेगा, लेकिन अनावश्यक खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है।

मिथुन, तुला और कुंभ राशि
इन जातकों को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मानसिक तनाव से बचने के लिए योग और ध्यान करें।

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि
इन राशियों के लिए पंचक मिलाजुला असर लेकर आएगा। पारिवारिक जीवन में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन धैर्य बनाए रखें।
PunjabKesari March Panchak 2025

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!