Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jul, 2023 07:16 AM
पाकिस्तान की सिंध सरकार ने निर्णय लिया है कि वह कराची के सोल्जर बाजार स्थित 150 वर्ष पुराने मरी माता मंदिर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान की सिंध सरकार ने निर्णय लिया है कि वह कराची के सोल्जर बाजार स्थित 150 वर्ष पुराने मरी माता मंदिर का पुननिर्माण करेगी और इसे नया रूप देने का यथासंभव प्रयास करेगी।
सीमापार सूत्रों के अनुसार लगभग 8 वर्ष पहले मंदिर की मुख्य इमारत की खस्ता हालत को देखते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने इस मंदिर की सभी मूर्तियों को पास के एक कमरे में सुरक्षित रख दिया था। गत दिनों मंदिर की भूमि पर प्लॉट काटकर एक बिल्डर द्वारा मंदिर की पुरानी इमारत को गिरा दिया गया था तथा वहां पर व्यापारिक कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता था।
सिंध विधानसभा में सदस्यों के लिखित व मौखिक प्रश्नों के जवाब में अल्पसंख्यक समुदाय के मामलों के मंत्री ज्ञानचंद असरानी ने बताया कि किसी भी मंदिर को गिराने की अनुमति नहीं दी जाएगी और 150 वर्ष पुराने मंदिर के स्थान पर किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों को सख्ती से रोक दिया गया है। यह भूमि मंदिर की है और मंदिर की ही रहेगी तथा सरकार इस मंदिर का पुननिर्माण करवाएगी।
उन्होंने बताया कि गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान संबंधी अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों के पुनर्वास के लिए बजट में 100 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें से 40 योजनाएं कराची डिवीजन, 28 मीरपुरखास तथा 29 खैरपुर के लिए हैं। असरानी ने बताया कि कराची में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के लिए एक होस्टल बनाया जा रहा है तथा ऐसे होस्टल हर डिवीजन में बनाए जाएंगे।