Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Oct, 2024 07:59 AM
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक) के प्रारंभ, मध्य में कोई भी ग्रह पोजीशन नहीं बदलता, अलबत्ता सप्ताह के आखिरी दिन देर गई रात को बुध राशि जरूर बदलता है किन्तु अधिकांश मार्कीटों पर इस चेंज का असर अगले सप्ताह में पड़ेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक) के प्रारंभ, मध्य में कोई भी ग्रह पोजीशन नहीं बदलता, अलबत्ता सप्ताह के आखिरी दिन देर गई रात को बुध राशि जरूर बदलता है किन्तु अधिकांश मार्कीटों पर इस चेंज का असर अगले सप्ताह में पड़ेगा।
इस तरह ग्रहों, ग्रह योग को देखने से मालूम देता है कि मार्कीट रुख में किसी बदलाव की कोई आशा नहीं है फिर भी बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल, नक्षत्र पर तथा बृहस्पति नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति बदल कर मार्कीट में उठापटक बनाए रखेंगे। ख्याल है कि मार्कीट मोटे तौर पर पिछले सप्ताह वाले रुख को ही आलोच्य सप्ताह में पकड़े रखेगी, फिर भी संभावित उठा-पटक के दृष्टिगत काम थोड़ा रखना ही सही रहेगा। वैसे 23, 24, 28 अक्तूबर उठा-पटक वाले दिन होंगे।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में पिछले सप्ताह वाला रुख ही आलोच्य सप्ताह में इफैक्टिव रहेगा। 29 अक्तूबर रात साढ़े दस बजे के बाद रेटों में गिरावट हो सकती है।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में आम रुझान मजबूती का रहेगा। शेयर मार्कीट में चल रहे रुख में किसी बदलाव की आशा नजर नहीं आती किन्तु 23 अक्तूबर नर्मी, 24 अक्तूबर मजबूती फिर 28 अक्तूबर को कमीबेशी तथा नर्मी का रिएक्शन आ सकता है।
सोना, चांदी, हीरे जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 23 तारीख को खुलते बाजार में नर्मी का रिएक्शन आ सकता है। 24 अक्तूबर मजबूती, 25 अक्तूबर घटाबढ़ी नजर आती है। 26-27 अक्तूबर को मार्कीट में छुट्टी, 28 अक्तूबर खुलते बाजार में नर्मी, कमीबेशी तथा 28 को ही शाम पौने चार बजे के बाद नर्मी का रिएक्शन। 29 अक्तूबर रात साढ़े दस बजे के बाद अचानक रेटों के टूटने की आशा। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में रुख डावांडोल सा रहेगा।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 23, 24, 28 तथा 29 अक्तूबर उठा-पटक का जोर रहेगा। हाजिर मार्कीट में इस सप्ताह भी लवाल तथा बिकवाल दोनों नान एक्टिव से नजर आएंगे और काम करने से बचेंगे।