Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Feb, 2025 08:32 AM
आलोच्य सप्ताह (12 फरवरी से 18 फरवरी तक) के प्रारंभिक हिस्से में सूर्य अपनी राशि बदल कर कुंभ राशि पर प्रवेश करता है जबकि अन्य सभी सितारे अपने-अपने स्थान पर ही स्थिर रहते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (12 फरवरी से 18 फरवरी तक) के प्रारंभिक हिस्से में सूर्य अपनी राशि बदल कर कुंभ राशि पर प्रवेश करता है जबकि अन्य सभी सितारे अपने-अपने स्थान पर ही स्थिर रहते हैं। इसके बावजूद यह सप्ताह बड़ा इंपॉर्टेंट होगा क्योंकि सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण बने ग्रह योग का असर इस पूरे सप्ताह में बना रहेगा। इसके अतिरिक्त बुध भी नक्षत्र पर अपनी स्थिति तबदील करता है। ग्रह योग तथा सितारों की स्थिति का जायजा लेने से मालूम देता है कि बेशक मार्किट में उठा-पटक तो होती रहेगी किन्तु मोटे तौर पर एक ही रुख बना रहेगा।
व्यापारियों को इस सप्ताह में बड़े अटैंटिव रह कर काम करना चाहिए। इस सप्ताह के दौरान शुरू होने वाला तेजी का रुख शायद लगातार टिक न पाएगा क्योंकि तेजी में मंदी तथा मंदी में तेजी के रिएक्शन आते रहेंगे। इस सप्ताह में 12 फरवरी रात पौने 10 बजे के बाद या 13 फरवरी को खुलते बाजार में बने रुख पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि यह रुख आगे बना रहेगा, वैसे 17,18 फरवरी भी खास दिन।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरमेंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि के भाव में 12 फरवरी रात पौने 10 बजे के बाद झटका के साथ जो रुख बना वही रुख सप्ताहांत तक चलता जाएगा। बीच में 17-18 फरवरी उठा-पटक होती रहेगी।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टेपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े के भाव में 13 फरवरी वाला रुख आगे चलता जाएगा। शेयर मार्कीट में 12 फरवरी उठा-पटक फिर 13 फरवरी को उठा-पटक के बीच तेजी रुख दिखाई देगा, आगे भी उठा-पटक प्रभावी रहेगी किन्तु यदि तेजी का रुख महसूस न हो तो फिर तेजी के काम से बचना ठीक रहेगा।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 12 फरवरी रात पौने 10 बजे के बाद यदि तेजी का झटका आ जाए तो फिर आगे तेजी समझें किन्तु बीच में आने वाले मंदी के रिएक्शन बाजार को डावांडोल रखने वाले होंगे। वैसे 17 फरवरी नर्मी तथा 18 को रुख स्टेबल रहेगा। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं में 13 फरवरी के लिए किसी अच्छे समय पर लगा एक तरफ फायदा दे जाएगा।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में13 फरवरी को मंदी का झटका आ सकता है किन्तु शायद मंदा रुख टिक न सकेगा। हाजिर मार्कीट में ग्राहक नजर तो आएगा किन्तु काम करने से बचेगा। इसी तरह बिकवाल भी खामोश रहेगा क्योंकि मार्कीट रुख में पायेदारी न होगी।