Masik Shivratri: ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए आज इन उपायों द्वारा करें अपनी परेशानी दूर

Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Sep, 2024 06:45 AM

masik shivratri

आज 31 अगस्त को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। शिव पुराण में भी इस व्रत की महिमा का बखान किया हुआ है। सच्चे मन से किया गया ये व्रत आपकी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Shivratri: आज 31 अगस्त को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। शिव पुराण में भी इस व्रत की महिमा का बखान किया हुआ है। सच्चे मन से किया गया ये व्रत आपकी जीवन की दुविधा को दूर करने का काम करता है। जब भी कभी ऐसा लगे की आपके ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट चुका है तो ये व्रत आपके लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। भोलेनाथ के द्वार से कभी भी कोई व्यक्ति खाली नहीं जाता है। अगर आप भी अपनी झोली को खुशियों से भरना चाहते हैं और किसी कारणवश व्रत नहीं रख पा रहे तो आज के दिन ये उपाय अवश्य करने चाहिए। तो चलिए जानते हैं आज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।  

PunjabKesari Masik Shivratri

Try these remedies today आज करें ये उपाय

अनचाहे शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और इस मंत्र का कम से कम 11 या 21 बार जाप करें-

ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ।

घर में सुख-सुविधाओं बढ़ोतरी के लिए आज जल में थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद मन ही कम अपनी मनोकमना बोलें। 

अपनी इनकम की बढ़ोतरी के लिए आज के दिन जल में कुछ दाने चावल के डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से जल्द ही अपनी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। 

मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ़ कपड़े पहनें।  

 इसके बाद शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी, और गन्ने का रस चढ़ाएं।
 
फिर शिवलिंग पर सफ़ेद चंदन, सफ़ेद फूल, काला तिल, सफ़ेद चावल, और बेलपत्र चढ़ाकर उनकी आरधना करें।

अंत में घी का दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें।

PunjabKesari Masik Shivratri

Avoid these things इन चीजों से करें परहेज

इस दिन तामसिक भोजन जैसे प्याज़, लहसुन का सेवन न करें।
 
काले रंग के वस्त्र न पहनें।

पूजा के दौरान शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी न चढ़ाएं।
 
बुरे विचारों, बुरी संगति, और बुरे शब्दों से दूर रहें।

किसी के प्रति गलत न सोचें।  

इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें। 

PunjabKesari Masik Shivratri

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!