Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Jan, 2025 07:33 AM
धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी नव वर्ष-2025 के स्वागत के लिए तैयार है। मंगलवार सुबह से ही माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लाइनों में लगे रहे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (राकेश): धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी नव वर्ष-2025 के स्वागत के लिए तैयार है। मंगलवार सुबह से ही माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लाइनों में लगे रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक नव वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता देखी गई। मंदिर को रंग-बिरंगे देसी व विदेशी फूलों से सजाया गया है। इसकी सजावट माता के भक्त अविनाश कपूर द्वारा की गई है और लाइटिंग का कार्य माता के सेवक मित्तल द्वारा किया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से एक्स-सर्विसमैन व हिमाचल प्रदेश होमगार्ड के जवान पूरी तरह से व्यवस्था बनाए हुए हैं। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल चलकर माता के दर पर नतमस्तक हो रहे हैं। सुगम दर्शन प्रणाली के तहत श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन व माता का आशीर्वाद लेकर अपने गंतव्य तक प्रस्थान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह लंगर लगाए गए हैं और लंगर व्यवस्था के तहत सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
मंदिर के सह आयुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक से और जवान भेजने के लिए कहा गया है। बिजली व जल शक्ति विभाग को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि बी.एम.ओ. की अध्यक्षता में 24 घंटे मैडीकल कैंप खुले रहेंगे। मंदिर के कपाट 11 से 12 बजे तक सफाई के लिए बंद रहेंगे। चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था चलाई गई है।