Mata Chintpurni Mela 2020: चिंतपूर्णी में 17 से 24 तक नवरात्र मेले
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Oct, 2020 08:38 AM
17 से 24 अक्तूबर तक चिंतपूर्णी में शरद नवरात्र मेलों के दौरान और दर्शन पर्ची काऊंटर खोले जाएंगे। शंभू बैरियर पर भी दर्शन पर्ची
चिंतपूर्णी (सुनील): 17 से 24 अक्तूबर तक चिंतपूर्णी में शरद नवरात्र मेलों के दौरान और दर्शन पर्ची काऊंटर खोले जाएंगे। शंभू बैरियर पर भी दर्शन पर्ची काऊंटर बढ़ाए जाएंगे। श्रद्धालु मेले के दौरान एक और 2 नंबर गेट से मंदिर की ओर प्रवेश करेंगे।
Mata Chintpurni Mela 2020: चिंतपूर्णी में बुधवार को डी.सी. संदीप कुमार की अध्यक्षता में शरद नवरात्रों में प्रबंधों बारे बैठक पर में यह फैसला हुआ। डी.सी. ने बताया कि कार पार्किंग सदन में दर्शन पर्ची काऊंटर चल रहे हैं। मेले के दौरान शीतला मंदिर से भरवाईं तक मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएंगे। मेले में अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तथा सेवादार भी नियुक्त किए जाएंगे। मेले में स्वास्थ्य विभाग को आयुर्वैदिक तथा एलोपैथिक दवाइयां भी श्रद्धालुओं को मुफ्त देने के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। यही नहीं विद्युत जल शक्ति विभाग तथा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को व्यवस्था बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।