Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Apr, 2024 07:16 AM
मां वैष्णो देवी के प्रांगण कटड़ा में मंगलवार को चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य पर दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस दौरान नरेश पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करते हुए माता रानी की ज्योति कटड़ा के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित) मां वैष्णो देवी के प्रांगण कटड़ा में मंगलवार को चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य पर दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस दौरान नरेश पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करते हुए माता रानी की ज्योति कटड़ा के मुख्य चौराहे में पर बने दुर्गा पूजा के पंडाल पर स्थापित की गई। इस दौरान ढोल व नगाड़ो की थाप पर दुर्गा पूजा मंडली के सदस्य झूमते नजर आए। इस मौके पर स्थानीय नागरिक रोहित दुबे, श्याम गुप्ता, दुर्गा पूजा मंडली के प्रधान दीपक प्रोच, विनय हीरा, अजय पराशर, राहुल गंडोत्रा सहित वडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें की हर वर्ष चैत्र नवरात्रों के दौरान दुर्गा पूजा मंडली व स्थानीय लोगों के सहयोग से कस्बे के मुख्य चौराहे पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय निवासियों सहित बाहरी राज्यों से दर्शनों को आए श्रद्धालुओं द्वारा भाग लेकर मां भगवती का गुणगान किया जाता है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com