Mata Vaishno Devi: फसाड लाइट से चमक रहा है वैष्णो देवी भवन
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Apr, 2024 07:33 AM
वैसे तो मां वैष्णो देवी के दरबार को हर बार नवरात्रों के दौरान सजाया जाता है। इस बार इस सजावट में फसाड लाइट चार चांद लगा रही है। इस लाइट के माध्यम से रात के समय वैष्णो देवी भवन चमकता हुआ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वैसे तो मां वैष्णो देवी के दरबार को हर बार नवरात्रों के दौरान सजाया जाता है। इस बार इस सजावट में फसाड लाइट चार चांद लगा रही है। इस लाइट के माध्यम से रात के समय वैष्णो देवी भवन चमकता हुआ दिखाई दे रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस फसाड लाइट को रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता है और रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ही इस लाइट के रंगों को भी बदला जा सकता है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com