Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Oct, 2024 09:37 AM
वैष्णो देवी भवन को शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। तो वहीं इस सजावट के साथ-साथ भवन की शोभा में फसाड लाइट चार चांद लगा रही है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वैष्णो देवी भवन को शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। तो वहीं इस सजावट के साथ-साथ भवन की शोभा में फसाड लाइट चार चांद लगा रही है। इस लाइट से रात के समय भवन जगमगा रहा है। दर्शनों को आए श्रद्धालु इस नजारे को देख नमन करते हुए अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार यह फसाड लाइट पूरे वर्ष वैष्णो देवी भवन पर कार्य कर रही है। जिसके रंगों को रिमोट की मदद से बदला जा सकता है। वहीं वैष्णो देवी यात्रा के मुख्य पड़ाव अर्धकुवारी में भी यह फसाड लाइट कार्य कर रही है। जोकि यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करती है।
वैष्णो देवी भवन की बात करें तो नवरात्रों में हुई सजावट समूचे माहौल को अधिक भक्ति में कर रही है। श्रद्धालु नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर पहुंचकर इस सजावट को निहारते हुए अपने आप में मां वैष्णो देवी का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं।