Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Oct, 2024 09:46 AM
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन कटड़ा मे हायर सेकेण्डरी स्कूल के परिसर में आयोजित 15वें कवि सम्मेलन मे करीब 16 कवियों द्वारा भाग लिया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन कटड़ा मे हायर सेकेण्डरी स्कूल के परिसर में आयोजित 15वें कवि सम्मेलन मे करीब 16 कवियों द्वारा भाग लिया गया। जिनके द्वारा एक से बढ़कर अपनी प्रस्तुति देकर स्थानीय नागरिकों सहित स्कूली बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा माता के भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर पंडाल मे उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटन विभाग तथा कटड़ा कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर हायर सेकंडरी स्कूल कटड़ा के प्रधानाचार्य फतेय सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुऐ और असिस्टेंट डायरेक्टर टूरिज्म कटड़ा अल्का मिश्रा विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रहे।
वही इस मौके पर कल्चरल क्लब के प्रधान रमणीक नवादा, उपप्रधान राज कुमार पाधा, जनरल सेक्रेटरी नरेश केसर, एडवोकेट कुलदीप दुबे, सहित बडी संख्या मे स्कूली बच्चे व दर्शनों को आये श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कटड़ा में आए हुए कवियों को माता की चुनरी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।