Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Sep, 2023 10:40 AM
वृंदावन में निधिवन के पास, मीरा प्रेम गली में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक "भक्त शिरोमणि श्री मीराबाई मंदिर" में इस साल गणेश उत्सव कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया। मंदिर के सेवायत रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ancient Meera Bai Temple Vrindavan: वृंदावन में निधिवन के पास, मीरा प्रेम गली में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक "भक्त शिरोमणि श्री मीराबाई मंदिर" में इस साल गणेश उत्सव कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया। मंदिर के सेवायत रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मीरा बाई की पहचान ठाकुर जी के प्रति उनकी अनंत प्रेम और भक्ति से होती है। ठाकुर जी के प्रति प्रेम और उनकी भक्ति करते समय मीरा जी के जीवन में जो अनेक कष्ट उन्हें दिए गए, उसका सामना मीरा जी ने बुद्धि और विवेक से किया।
ठाकुर जी के आशीर्वाद से इस साल मंदिर प्रांगण में जो गणपति जी स्थापित किए गए हैं, उन्हें मंदिर के दर्शन करने आने वाली गोमा गाय के गोबर से बनाया गया है। जो गणेश जी बाजार से लाए जाते हैं, जब उनका विसर्जन करते हैं, तब उनकी काफी दुर्गति हो जाती है। इस के विपरीत जब गोमाता जिनमें 33 कोटि देवी-देवता विराजमान हैं, उनके गोबर से गणपति की स्थापना करते हैं तो परिवार में भी प्रेम बढ़ता है। यहां गणेश जी की स्थापना पैसे से नहीं बल्कि मीरा जैसे प्रेम और भक्ति से होती है।
रुद्र प्रताप सिंह के पिता जी और इस मंदिर के अनंत सेवायत प्रद्युम्न प्रताप सिंह जिनका कुछ महीने पहले ही गोलोक वास हुआ है, उनका भी यही मानना था कि आज के समाज और आने वाली नई पीढ़ी में मीरा जैसी भक्ति और शक्ति की बहुत आवश्यकता है।
रुद्र प्रताप सिंह कहते हैं की पिता जी के आशीर्वाद से मेरी कोशिश रहेगी कि मीरा जी की अनंत प्रेम और भक्ति का संदेश पूरे विश्व में पहुंचे। भक्त जब वृंदावन आएं तो मीरा जी के स्थान का दर्शन करें।
आज भी मंदिर में मीरा के गिरधर गोपाल व शालिग्राम के दर्शन होते हैं। रुद्र प्रताप सिंह का मानना है की इनके दर्शन मात्र से व्यक्ति में मीरा जैसी भक्ति व शक्ति विद्यमान होती है।
रुद्र प्रताप सिंह भक्त शिरोमणि श्री मीराबाई की 13वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया मंदिर में आज भी मीरा बाई की चित्रकारी की हुई तस्वीर को देखा जा सकता है। मीरा बाई के समय में यहां 6 फव्वारे थे, जिनमें अद्भुत खेल देखने को मिलता था। वर्तमान समय में केवल 1 ही फव्वारा बचा है। जिसे आप देख सकते हैं।
जब मीरा बाई को मारने के लिए उनके सौतेले देवर राणा विक्रामदित्य ने फूलों में छुपाकर सांप भेजा तो वो शालीग्राम में परिवर्तित हो गया। मीरा बाई के आंसू जब उस शालीग्राम पर गिरे तो साक्षात ठाकुर जी के मुखारविन्द के दर्शन होने लगे।