Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Oct, 2023 10:48 AM
![mirabai mandir vrindavan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_10_38_073316156mirabaimandirvrindavan-ll.jpg)
वृंदावन: वृंदावन के गोबिंद बाग में स्थित मीराबाई मंदिर में 27 अक्टूबर से रास पूणो महोत्सव का आगाज हो चुका है। अनंत सेवायत गोलोकवासी आचार्य प्रद्युम्न प्रताप सिंह के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वृंदावन: वृंदावन के गोबिंद बाग में स्थित मीराबाई मंदिर में 27 अक्टूबर से रास पूणो महोत्सव का आगाज हो चुका है। अनंत सेवायत गोलोकवासी आचार्य प्रद्युम्न प्रताप सिंह के सानिध्य में तीन दिवसीय रास पूणो महोत्सव 27 से 29 अक्टूबर 2023 के बीच बहुत ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है।
मंदिर के सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह ठाकुर जी के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके उत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद शाम 5 बजे सफ़ेद वस्त्रों में ठाकुर जी ने भक्तों को दिव्य दर्शन दिया।
![PunjabKesari Mirabai Mandir Vrindavan](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_42_216215370mirabai-mandir-vrindavan3.jpg)
इसके बाद आज 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक भक्तिमती मीराबाई का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे बधाई भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायक ठाकुर मोहित भैया अपनी सुरीली आवाज के साथ भक्तों को भक्ति के रस में डुबा देंगे। इसी के साथ प्रख्यात सितार वादक रत्न लेखा देवी दासी सितार वादन कर के आयोजन की शाम में चार चांद लगाएंगी। वहीं आशीष सिंह (नृत्यमंजरी दास) अपने नृत्य के द्वारा भक्तों को मन को लुभाने वाली प्रस्तुति देंगे। मंदिर के सेवादारों के भक्तों से अपील की है कि सभी इस महोत्सव में उपस्थित इस शाम को और शानदार बनाएं।
![PunjabKesari Mirabai Mandir Vrindavan](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_42_215278402mirabai-mandir-vrindavan2.jpg)