Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Apr, 2025 01:47 PM
Mohini Ekadashi 2025 : सनातन धर्म में हर एक एकादशी का बहुत खास महत्व है। वैशाख माह दो एकादशी का व्रत रखा जाता है। पचांग के अनुसार, वैशाख माह की दूसरी एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mohini Ekadashi 2025 : सनातन धर्म में हर एक एकादशी का बहुत खास महत्व है। वैशाख माह दो एकादशी का व्रत रखा जाता है। पचांग के अनुसार, वैशाख माह की दूसरी एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान और सच्चे मन से पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी से शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Mohini Ekadashi 2025 Shubh Muhurat मोहिनी एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 7 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा और इसका समापन 8 मई को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा।
Mohini Ekadashi 2025 vrat parana time मोहिनी एकादशी पारण का समय
पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी व्रत का पारण 9 मई 2025 यानी द्वादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 34 मिनट से लेकर 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
Mohini Ekadashi Puja Vdihi मोहिनी एकादशी की पूजा विधि
मोहिनी एकादशी सुबह स्नान करने के बाद साप -सुथरे वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें।
उसके बाद एक चौकी पर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
फिर विष्णु जी को चंदन, अक्षत, फूल, तुलसीदल, दीपक, धूप और नैवेद्य अर्पित करें।
अब भगवान विष्णु के मंत्रों और नामों का जाप करें।
अंत में श्री हरि के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें।