mahakumb

Motivational Story: विचार करें ! क्या अदा की जा सकती है नेक काम की कीमत

Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Dec, 2023 02:09 PM

motivational story

एक बार संत जुनैद कहीं जा रहे थे। रास्ते में उनकी मुलाकात अपने एक परिचित से हुई। उसने संत जुनैद से कहा कि वह हजामत क्यों नहीं बनाते। वैसे तो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Motivational Story: एक बार संत जुनैद कहीं जा रहे थे। रास्ते में उनकी मुलाकात अपने एक परिचित से हुई। उसने संत जुनैद से कहा कि वह हजामत क्यों नहीं बनाते। वैसे तो संत लोग हजामत नहीं बनाते लेकिन संत जुनैद अपने परिचित की बात मानकर हजामत बनाने के लिए नाई के पास गए। उस समय वह एक धनी ग्राहक की हजामत बना रहा था।

संत जुनैद ने सोचा कि यह नाई शायद केवल अमीर लोगों की हजामत बनाता होगा, इसलिए उन्होंने बड़ी नम्रता से पूछा, ‘‘क्या आप मेरी हजामत बनाएंगे ?

 नाई बोला, ‘‘क्यों नहीं महाराज, आईए बैठिए।’’

PunjabKesari Motivational Story

यह कहकर नाई ने उस धनी की हजामत बीच में ही छोड़कर उनकी हजामत बनानी शुरू कर दी। हजामत बनाने के बाद जब संत उसे पैसे देने लगे तो नाई ने कहा, ‘यह रख लीजिए और मेरी ओर से भेंट समझिए।’

संत ने पैसे तो वापस रख लिए लेकिन मन ही मन निश्चय किया कि उन्हें जो कुछ भी दान में मिलेगा उसे वह इस नाई को दे देंगे।

एक दिन उनका एक भक्त अशर्फियों से भरी थैली लेकर उनके पास आया। संत समझ गए कि भक्त उनके लिए ही लाया है। इसके बाद उन्होंने अपने भक्त से थैली ले ली और उसे लेकर वह नाई के पास गए और बोले, ‘‘लो मेरी ओर से यह भेंट ले लो।’

PunjabKesari Motivational Story
यह सुनकर नाई नाराज होकर उन पर बरस पड़ा। बोला, ‘‘महाराज, आप भी बड़े विचित्र हैं। मैंने भगवान की सेवा समझकर जो काम किया था, उसे आप ग्रहण नहीं करना चाहते और मुझे ही भेंट देकर खुद गलत काम कर रहे हैं और मेरे नेक काम को झुठलाना चाहते हैं।’’

नाई की बात सुनकर संत जुनैद आश्चर्यचकित तो हुए और शर्मिंदा भी हुए और चुपचाप वहां से चले गए।

PunjabKesari Motivational Story

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!