Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 Jun, 2024 07:30 AM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), मुंबई ने भगवान राम का कथित रूप से उपहास एवं ‘रामायण’ की खराब छवि प्रस्तुत करने वाले एक नाटक के मंचन करने को लेकर 8 विद्यार्थियों पर 1.2 लाख रुपए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मुंबई (प.स.): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), मुंबई ने भगवान राम का कथित रूप से उपहास एवं ‘रामायण’ की खराब छवि प्रस्तुत करने वाले एक नाटक के मंचन करने को लेकर 8 विद्यार्थियों पर 1.2 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया है।
इन विद्यार्थियों के एक सहपाठी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इन विद्यार्थियों ने मंचन कला उत्सव (पी.ए.एफ.) के तहत इस साल 31 मार्च को ‘राहोवन’ नामक नाटक का मंचन किया जिसमें भगवान राम का उपहास किया गया और रामायण को अश्लील एवं अपमानजनक तरीके से पेश किया गया।
अपनी पहचान उजागर करने से इंकार करने वाला यह छात्र उन विद्यार्थियों के समूह का हिस्सा है जिसने प्रशासन से इस नाटक के खिलाफ शिकायत की थी।