Muni Shri Tarun Sagar: कड़वे प्रवचन...लेकिन सच्चे बोल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jan, 2023 02:32 PM

muni shri tarun sagar

कड़वा बोलना मेरा शौक नहीं मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी खुशनसीबी क्या है ?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कड़वा बोलना मेरा शौक नहीं
मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी खुशनसीबी क्या है ?

मैं उन्हें उत्तर देता हूं कि मैं इतना कड़वा बोलता हूं, फिर भी लोग मुझे सुनते हैं। वरना जमाना तो ऐसा है कि बेटा भी बाप की कड़वी बात सुनना पसंद नहीं करता।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

मैं कड़वा बोलता हूं लेकिन कड़वा बोलना मेरा शौक नहीं, मजबूरी है क्योंकि यदि मैं मीठा बोलता हूं तो सुनने वालों को लगता है कि मैं उन्हें सुलाने के लिए लोरी गा रहा हूं। आजकल मैंने मीठा बोलना बंद कर दिया है। कड़वा बोलता हूं और  ‘कड़वे प्रवचन’ देता हूं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

सब गुड़ गोबर
एक आदमी पैदल यात्रा कर रहा था। चलते-चलते जंगल आ गया। उसने सोचा खुला मैदान है क्यों न मैं यहां भोजन बनाकर खा लूं। उसने गीली मिट्टी से चौका तैयार किया और लकड़ी बीनने चला गया।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

इतने में एक गधा आया और चौके पर बैठ गया। सब गुड़ गोबर हो गया। उसने गधे को देखा और कहा, ‘‘कोई और होता तो कहते, गधे हो क्या, दिखता नहीं है ? पर आपसे क्या कहें ? आप तो बस आप हैं।’’

जीवन में भी कई बार ऐसा होता है हम कोई चौका बनाते हैं और कोई गधा आकर उस पर बैठ जाता है।

... ताकि झूठ न हो
पति से पत्नी ने कहा, ‘‘देख मालिक दरवाजा खटखटाता है, जा और उससे कह दे कि मैं घर पर नहीं हूं।’’

पत्नी बोली, ‘‘तुम भी कमाल करते हो, सुबह ही तो नियम लिया कि चार महीने झूठ नहीं बोलूंगा और चार घंटे भी नहीं हुए कि झूठ।’’

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

पति बोला, ‘‘किसने कहा झूठ ! झूठ न हो इसीलिए तो तुझे भेज रहा हूं।’’

भगवान महावीर ने कहा है कि झूठ का अनुमोदन करना, कराना और करते हुए की प्रशंसा करना, सब अनुचित है।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!