Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Aug, 2023 07:11 AM
![naina devi mandir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_07_10_595892356nainadevinew-ll.jpg)
नयनादेवी (मुकेश): श्री नयनादेवी में बुधवार को सप्तमी के दिन पंजाब के रायकोट से माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के जत्थे ने माता के दरबार में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नयनादेवी (मुकेश): श्री नयनादेवी में बुधवार को सप्तमी के दिन पंजाब के रायकोट से माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के जत्थे ने माता के दरबार में 1 किलो चांदी का छत्र और माता को सोने के नेत्र अर्पित किए।
यह जत्था माता जी का झंडा लेकर जयकारे लगाते हुए माता के दरबार में पहुंचा और माता के चरणों में चांदी का छत्र और नेत्र अर्पित किए।